Today Breaking News

गाजीपुर: पार्किंग की व्यवस्था न होने से लग रहा जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद नगर में वाहन पार्किंग का कोई जगह न होने से चालक अपने वाहनों को सड़क या उससे सटे पटरियों पर खड़ा करते हैं। इसके चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। इसकी शिकायत करने के बावजूद अधिकारी ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। इसको लेकर नागरिकों में आक्रोश हैं।

नगर से जिला मुख्यालय, उजियार भरौली, वीरपुर, शेरपुर के वाहनों का शाहनिदा, बाराचवर होते रसड़ा जाने वाले वाहनों का तहसील हाटा रोड, जिला मुख्यालय व कासिमाबाद के लिए एलआईसी गेट तथा कासिमाबाद मऊ के लिए यूसुफपुर रेलवे स्टेशन कृषि मंडी के पास वाहन स्टैंड बनाए गए हैं। इन स्टैंडों के लिए नगर पालिका का कोई स्थाई जगह नहीं है बल्कि सड़क व उससे सटे पटरियों पर ही वाहन खड़ा होते हैं। यही नहीं कभी-कभी आड़ा-तिरछा वाहनों के खड़ा कर दिए जाने से लोगों का आवागमन मुश्किल हो जाता है। 

वाहन स्टैंडों से नगर पालिका को पार्किंग शुल्क के नाम पर लाखों रुपए आय होती है। वाहनों से पार्किंग शुल्क की वसूली की जाती है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। वाहनों को खड़ा करने के लिए न तो जगह की व्यवस्था की जाती है न तो यात्रियों की सुविधाओं के लिए किसी तरह का शेड या पेयजल की। वाहन स्टैंड के चलते शाहनिदा व तहसील हाटा रोड के पास अक्सर जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। लोगों ने पार्किंग की समुचित व्यवस्था के साथ यात्रियों की सुविधाओं की व्यवस्था की जाए।
'