Today Breaking News

गाजीपुर: हमीद सेतु के पेडिस्टल कास्टिग का कार्य पूरा, अब लगेगा नया बेयरिग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर हमीद सेतु के मरम्मत का कार्य गुरुवार को भी जारी रहा। मरम्मत में लगे इंजीनियरों ने सेतु के स्पैन के पूरब तरफ की रोलर बेयरिग को निकालने के बाद केमिकल युक्त कांक्रिट, पाउडर आदि मिश्रित कर बेस पर पेडिस्टल कास्टिग का काम सफलतापूर्वक पूर्वक कर लिया। इसके अगले 48 घंटों के बाद अत्याधुनिक रबर का प्लेट नुमा बेयरिग को शिफ्ट किया जाएगा। यह कार्य पूरा होने के बाद पश्चिमी सिरे को लिफ्ट कर जर्जर बेयरिग की जगह नया लगाया जाएगा। इंजीनियरों के अनुसार अगर सब कुछ सही रहा तो 22 नवम्बर तक आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। प्रशासन के द्वारा बाइक, पैदल एवं साइकिल को छोड़ अन्य वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के चलते राहगीरों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न जगहों पर की गई बैरिकेडिग पर तैनात पुलिस कर्मियों से लोग वाहनों को छोड़ने को लेकर उलझते नजर आ रहे हैं। सभी वाहन जमानियां -धरम्मरपुर पुल से होकर गुजर रहे हैं। 

बेल्थरा विधायक को किया वापस
बुधवार की शाम अचानक बेल्थरा (बलिया) के भाजपा विधायक धन्नजय कन्नौजिया जमानियां से होते कालूपुर तिराहे पहुंचे बैरिकेडिग देख इसे हटाने को कहा, लेकिन मौके मौजूद पुलिस कर्मियों ने जर्जर  सेतु के चल रहे मरम्मत कार्य एवं आलाधिकारियों के द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिगत आदेश का हवाला दिया। इसपर विधायक आदेश की प्रति दिखाने के लिए काफी देर तक सवाल-जवाब करते रहे। हालांकि पुलिस कर्मियों ने उन्हें सुरक्षा ²ष्टि से दूसरे मार्ग से जाने का आग्रह कर लौटाया। वज्र वाहन से आए सोनभद्र पुलिस को भी लौटाया

सोनभद्र से पुलिस जिला न्यायालय में पेशी के लिए वज्र वाहन से कड़ी सुरक्षा के बीच जमानियां होते हुए कालूपुर तिराहा पहुंची। यहां भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को देख वज्र वाहन में सवार पुलिस कर्मी सकपका गए। सोनभद्र पुलिस ने जाने की अनुमति देने का आग्रह किया, लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने उनके आग्रह को सिरे से नकार दिया। अधिकारियों से भी अनुमति मांगे, लेकिन वहां से भी ना में ही जवाब मिला। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने बदमाश को वज्र वाहन से जमानियां होते हुए लेकर गए।
'