गाजीपुर: सड़क की पटरियों पर सरपत बना दुर्घटना का सबब
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुबिहां बाराचवर ब्लाक की अधिकतर सड़कों के दोनों किनारे पर सरपत लगा है। आवागमन में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। क्षेत्र के लट्ठूडीह-दुबिहां मुख्य सड़क पर कोकिलपुरा से जयंतीपुर, हरदासपुर से बखरियाडीह तथा फुलवरिया से पैकवली जाने वाली सड़क के किनारे सरपत लगा है। वहीं भरौली कला से डेहमा व डेहमा से गोसलपुर और सिउरीअमहट से बखरियाडीह बंधा होते गड़ार तक सरपत होने से हादसे होते रहते हैं। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाए।