गाजीपुर: जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त कर हो कार्रवाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बड़ी बाग स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में बुधवार को पीएफ घोटाले के विरोध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने चार दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। चेतावनी दी कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द पीएफ राशि की सुरक्षा की गारंटी के लिए राजाज्ञा जारी नहीं करती, महाघोटाले के मुख्य आरोपी तत्कालीन चेयरमैन एवं सदस्य को निलंबित कर पुलिस हिरासत मे जांच किये जाने का निर्देश जारी नहीं करती है तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
वक्ताओं ने इस मामले को लेकर जमकर आवाज बुलंद की। उनके तेवर तीखे रहे। मांग की कि गंभीर आर्थिक अपराध के प्रमुख जिम्मेदार शीर्षस्थ अधिकारी, ट्रस्ट के चेयरमैन एवं अन्य नियोक्ता ट्रस्टी सदस्यों को तत्काल निलंबित कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी किया जाये। साथ ही ट्रस्ट के पारदर्शी संचालन के लिए नियमों के तहत साफ -सुथरा बोर्ड ऑफ ट्रस्ट का पुनर्गठन किया जाये। इस मौके पर संगठन को संघर्ष समिति के जिला संयोजक निर्भय नारायण एवं अभियंता संघ से भी शिवम राय द्वारा नैतिक समर्थन दिया। कार्य बहिष्कार में पंकज कुमार, अविनाश कुमार, रवि चौरसिया, मिथलेश यादव, एस एन चौरसिया, रोहित कुमार, हर्षित राय, तापस कुमार, चित्रसेन प्रसाद, मनोज कुमार, प्रेमचंद्र आदि थे।