Today Breaking News

गाजीपुर: छात्रों ने तैयार किए विज्ञान पर आधारित मॉडल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ौरा स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को क्राफ्ट कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह व प्रधानाचार्य पूनम मिश्रा ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। छात्र-छात्राओं ने विज्ञान एवं कला पर आधारित विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किए।

कक्षा 11 की छात्राएं लाइबा, खुशी, श्रद्धा व आस्था वर्मा ने सीएनजी ग्रीन मैनुअल जेनेरेटिग प्लांट, पुलकित, नित्या, अभय, रुपल, आसिफ ने कोआपरेटिव फार्मिंग एवं स्मोक आब्जर्वर, आकाश सिद्धांत, अमरनाथ ने विड पावर प्लांट तथा नौशाद, मुस्तफिजुर, हिमांशु, आकाश ने हाईड्रोलिक जेसीबी 786 बनाकर उसका प्रदर्शन किया। कक्षा 12 के छात्र मोहज्जब, ज्योति, दिव्या, विवेक आदि ने पवन चक्की के द्वारा विद्युत उत्पादन का प्रदर्शन किया। प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों के प्रयासों की सराहना की। राकेश राय, रवीना, अरविद सिंह, रफत, आबिद अंसारी, सुमन आदि रहीं।
'