Today Breaking News

गाजीपुर: मधुमय बीमारी से बचने के लिए एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरुकता रैली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्‍वामी सहजानंद पीजी कालेज के एनसीसी 92 बटालियन कैडेट द्वारा मधुमय बीमारी से बचने के लिए एक ग्‍लोबल डायबिटिस वॉक जागरुकता रैली निकाली गयी। जिसका कालेज के प्राचार्य डा. रविंद्र नाथ राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्राचार्य ने क‍हा‍ कि इस पद यात्रा का उद्देश्‍य जनपदवासियों के बीच सेहत के प्रति जागरुकता पैदा करना है। उन्‍होने कहा कि बदलते जीवन की शैली व लोगों में शारीरिक श्रम की घटती प्रवृत्ति से इस बीमारी का प्रमुख कारण है। 

महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डा. विलोक सिंह ने पद यात्रा को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि 2019 में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय मधुमय दिवस को मनाते हुए 27 वर्ष पूरे हो गये हैं। इस वर्ष इसका थीम फैमिली एंडा डायबिटिस रखा गया है। कभी उम्रदराज लोगों की तनाव के चलते दुनिया भर में करोड़ों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। 

इस खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए खुद भी सजग रहे और दूसरों को भी जागरुक करें। इस मौके पर प्रो. अवधेश नारायण राय आदि लोगों ने सम्‍बोधित किया। इस मौके पर रोशन राय, राजेश यादव, पप्‍पू यादव, आकाश पटेल, रितेश सिंह यादव, अभिषेक तिवारी, शिवम राय, कमला कुमारी, नम्रता राय, अंजली सिंह, अर्चिता राय आदि लोग मौजूद थे।

'