गाजीपुर: हमीद सेतु पर आज से शुरू होगा छोटे वाहन का आवगमन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर हमीद सेतु का मरम्मत कार्य 12 दिन से चल रहा था, जो मंगलवार को पूर्ण कर लिया गया। इंजीनियर प्रभात मिश्रा ने बताया कि बुधवार से छोटे वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। एनएचएआइ के अधिकारी आज निरीक्षण करेंगे और भारी वाहनों के आवागमन के विचार किया जाएगा। हमीद सेतु का बेयरिंग खिसक जाने के कारण स्लैब धंस गया था। इसलिए भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था।
गुजरात की शिवम कांक्रिट कांसुलटेंसी के इंजीनियरिंग टीम द्वारा पिछले सात नवंबर से मरम्मत कार्य जारी रहा। इस दौरान बाइक, साइकिल व पैदल राहगीर को छोड़कर सभी वाहनों के आवागमन से प्रतिबंधित कर दिया गया था। मरम्मत में लगे इंजीनियरों ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया, जिसके कारण मंगलवार को कार्य पूर्ण हो गया। वहीं मरम्मत कार्य में लगाए इंजीनियरों ने बताया कि एनएचएआइ के अधिकारियों के आदेश दिए जाने के बाद ही भारी वाहनों का आवागमन शुरू होगा। 50 टन तक तक के आवगमन से पुल की कोई क्षति नहीं होगी। वहीं ओवरलोड़ वाहनों को आवगमन पर पुल अधिक समय तक नहीं चल सकता है।