Today Breaking News

गाजीपुर: अनुपस्थित छह सफाईकर्मी निलंबित, मची खलबली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गांवों की सफाई में लापरवाही बरतने व मनमाना रवैया अख्तियार करने वाले छह सफाईकर्मियों को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है। कुछ दिनों पूर्व औचक निरीक्षण के लिए सदर ब्लाक के देवकली गांव पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया को सभी सफाईकर्मी अनुपस्थित मिले थे। यही नहीं ग्रामीणों ने भी लंबे समय से गायब होने की शिकायत उच्चाधिकारी से की थी। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी को निलंबित करने के साथ स्पष्टीकरण मांगा है।

जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामवार तैनात सफाई कर्मियों की लापरवाही व अनुपस्थित होने की लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का कार्य तेजी से चल रहा है। कुछ दिन पूर्व सीडीओ हरिकेश चौरसिया देवकली गांव में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। वहां तैनात सफाई कर्मी केशरी, बृजेश, वकील, गीता, सुमित्रा व लोकनाथ अनुपस्थित मिले। ग्रामीणों ने बताया था कि सभी सफाई कर्मी 15 दिनों से गांव नहीं आ रहे हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए सभी को निलंबित करने के साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। चेताया कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अन्य कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
'