गाजीपुर: शम्म-ए-हुसैनी हास्पिटल के खिलाफ मैंने कोई पत्र नही लिखा है – सीएमओ जीसी मौर्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शम्म-ए-हुसैनी गौसिया ग्रुप आफ मेडिकल कालेजेज के खिलाफ बदनाम करने की साजिश पर पूर्ण विराम लग गया है। शनिवार को सीएमओ जीसी मौर्या ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि शम्मे हुसैनी इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल कालेज हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर हमीद सेतु के खिलाफ कार्रवाई के लिए मैंने कोई पत्र नही लिखा है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत शम्मे हुसैनी हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने जिले में सबसे बेहतर कार्य किया है। इस संदर्भ में हास्पिटल के डायरेक्टर डा. शादाब ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि हमारे हास्पिटल ने मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत के तहत गरीब मरीजों की ईमानदारी से इलाज किया है।
इसके परिणाम स्वरुप हमारे हास्पिटल का नाम गांव-गांव में फैल गया है। मेरी बढ़ती लोकप्रियता से कुछ लोग परेशान हो गये हैं और हास्पिटल को बदनाम करना चाहते हैं। मैं समाचार के माध्यम से ब्लैकमेल करने वाले अराजक तत्वों को संदेश देता हूं कि हम गलत कार्य नही करते हैं, हम अपना कार्य ईमानदारी और मेहनत से करते हैं। मैं किसी भी साजिश के सामने घुटने नहीं टेकूंगा बल्कि डट कर मुकाबला करेंगे। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही हो सकता है। भविष्य में भी गरीब व असहाय लोगों का ईमानदारी से इलाज करेंगे और जिले को स्वस्थ्य और सुंदर बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे।