Today Breaking News

गाजीपुर: स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारा भदौरा विकास खंड अंतर्गत कुतुबपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय समस्याओं के मकड़जाल में फंसा है। सबसे बड़ी समस्या जर्जर भवन की है। स्कूल की इमारत ऐसी कि कब हादसा हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। छत दयनीय हो गई है। कई जगह दीवार भी छोड़ चुकी है। बारिश के समय पानी टपकता है। विद्यालय में 55 बच्चों का नामांकन है। यहां दो अध्यापक तैनात हैं, इसमें एक प्रभारी हैं। दशकों पूर्व बना विद्यालय भवन पूरी तरह दयनीय हो चुका है। छत व दीवार में दरारें पड़ गई हैं। बारिश होने पर कमरों में बच्चों का बैठना मुश्किल हो जाता है। कापी, किताब, बैग सब कुछ भींग जाता है। भवन की छत ढहने का भी खतरा बना रहता है। इधर, प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय सिंह का कहना है कि कई बार अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया गया है। मगर अभी तक मरम्मत की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया।
'