Today Breaking News

गाजीपुर: यातायात माह में नियमों की जमकर उड़ रहीं धज्जियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यातायात माह में ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। वाहनों के नंबर प्लेट पर नंबर की जगह राम, यादव आदि लिखवाकर भी वाहन चलाए जा रहे हैं। इसके इतर ओवरलोड डीसीएम व ट्रैक्टर-ट्राली सड़कों को पूरी तरह घेर कर चल रहे हैं। जिसके न तो आगे और न ही पीछे कुछ दिखाई देता है।

शासन द्वारा बीते माह कड़ा निर्देश जारी किया गया था कि वाहनों पर बेतरतीब नंबर लिखवा कर चलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके लिए बकायदा शासनादेश जारी किया गया और इसके अनुसार एजेंसी से ही नंबर प्लेट जारी होने लगा। इसमें एक बार कोड अंकित होता है, जिसे स्कैन करते ही उसका पूरा विवरण सामने आ जाता है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नगर में एक स्कूटी ऐसी घूम रही है, जिसके नंबर प्लेट पर यूपी 61 सीएम अखिलेश यादव लिखा हुआ है। इसी तरह कई वाहन हैं जिसपर राम, बॉस आदि लिखे गए हैं। वहीं डीसीएम व ट्रैक्टर-ट्राली पर इतना अधिक लोड कर दिया जा रहा है कि उसके आगे-पीछे कुछ दिखता ही नहीं है। ऐसे में हमेशा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।

115 के कटे चालान, छह हजार जुर्माना वसूल
यातायात प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी ने मंगलवार को लंका, विशेश्वरगंज, बड़ीबाग चुंगी, महुआबाग, विशेश्वरगंज चौराहा पर सघन चेकिग अभियान चलाया। बहुत से बाइक सवारों ने अपना रास्ता बदल लिया। इस दौरान कुल 115 वाहनों का चालान काटने के साथ ही छह हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। वहीं प्रभारी निरीक्षक चालान काटने के साथ सभी जागरुकता से संबंधित पंपलेट भी वितरित कर रहे थे। चेकिग के दौरान एक बाइक सवार चार बच्चे व अपनी पत्नी को बैठाकर कहीं से आ रहा था। इसका चालान काटने के साथ ही यातायात प्रभारी ने कड़ी चेतावनी दी।
'