Today Breaking News

गाजीपुर: आठ माह पहले बनी सड़क क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर स्थानीय नगर में निर्माण कार्यो में मानक की अनदेखी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। निर्माण के कुछ दिनों बाद ही सड़कें क्षतिग्रस्त हो जा रही हैं। नगर के वार्ड पांच में करीब आठ माह पहले बनी इंटरलाकिग सड़क व उसकी दीवार गिरकर धराशायी हो गई है। इससे आवागमन बाधित हो गया है।

वार्ड पांच के सोनकर बस्ती में सड़क क्षतिग्रस्त थी। आठ माह पहले ढक्कनदार नाली व इंटरलाकिग सड़क बनी। निर्माण के आठ माह भी नहीं हुए और कुछ दिनों पहले हुई भारी बारिश में सड़क के पश्चिमी तरफ की दीवार गिर गई। इससे सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

मोहल्लेवासियों ने बताया कि निर्माण के दौरान ही हम लोगों ने विभागीय अधिकारियों से घटिया निर्माण की शिकायत की थी लेकिन अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचे। उन्होंने शीघ्र सड़क की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने की मांग की है। चेयरमैन सरिता सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। निर्माण कार्यो में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई हेतु रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।
'