गाजीपुर: सामाजिक सौहार्द बनाने में निभाएं अग्रणी भूमिका : डीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, बारा न्यायालय द्वारा आने वाले फैसले के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार शांति समिति की बैठक की जा रही है। शुक्रवार को स्थानीय पुलिस चौकी व कोतवाली में हुई बैठक में क्षेत्र के लोगों व ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने कहा कि गंगा एवं कर्मनाशा नदी का यह क्षेत्र भाईचारा व सौहार्द के लिए जाना जाता है। पूरा विश्वास है कि यहां के लोग सामाजिक सौहार्द बनाने में अग्रणी भूमिका अदा करेंगे। पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का सबसे अधिक फोकस है कि सोशल साइट्स से माहौल न बिगड़ने पाए। उन्होंने सोशल साइट्स पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में सतर्कता बरतने की अपील की। साथ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने पर सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम सेवराईं विक्रम सिंह, चौकी प्रभारी बारा यजुवेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान बारा शकील खां, हाजी मुश्ताक खां, हाजी इश्तियाक खां, कैप्टन हफीज खां, शब्बू खां, दिलशाद खां उर्फ कल्लू, अब्दुल्लाह खां, जावेद खां मंटू, मेराज खां, ग्राम प्रधान कामरान खां, ग्राम प्रधान भतौरा विजय यादव, ग्राम प्रधान कुतुबपुर सुनील कुमार भारती, ग्राम प्रधान मगरखाई मास्टर शिवमुनि, पिटू श्रीवास्तव, हाफिज शाबान, शाहिद खां मौजूद रहे।