गाजीपुर: समय सीमा बीतने के एक माह बाद भी नहीं बना पीपा पुल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद गंगा के जलस्तर में तेजी से घटाव हो रहा है। कुछ समय पहले तक उफनाई गंगा के बीच में अब रेत दिखाई देने लगी है। जलस्तर में कमी होने के बावजूद 15 अक्टूबर की समय सीमा के करीब एक माह बाद भी बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होना तो दूर अभी काम भी शुरू नहीं कराया जा सका। इससे लोगों को आगमन करने में परेशानी हो रही है।
गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही कमी के चलते अब सुल्तानपुर घाट की ओर बड़े पैमाने पर रेत ही रेत दिख रही है, लोगों को गंगा स्नान के लिए अब रेत में चलकर जाना पड़ रहा है। उसके आगे गंगा का मुख्य धारा हरिहरपुर, तिवारीपुर के सामने रामपुर तट की ओर हो गई है। अगर देखा जाए तो गंगा दो भाग में बंट गयी है। इसके चलते नाव आदि से आवागमन करने वालों को काफी घूमकर गंगा पार करना पड़ रहा है। इस संबंध में लोगों का कहना है कि सरकारी मानक के मुताबिक 15 अक्टूबर के बाद पीपा पुल का निर्माण कार्य करके आवागमन बहाल हो जाना चाहिए लेकिन करीब एक माह का समय बीत गया लेकिन अभी पुल निर्माण ही नहीं कराया जा सका। यहीं नहीं पीपा पुल के काम आने वाले सामानों की तैयारी भी पूरी नहीं की जा सकी है। लोक निर्माण विभाग के मेठ अशोक राय ने बताया कि एक दो दिन में बच्छलपुर तट की ओर पुल निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।