गाजीपुर: पैसेंजर ट्रेन गुजरते ही टूटी पटरी, परिचालन बाधित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर पैसेंजर ट्रेन गुजरते ही गुरुवार की देर रात बारा कला हाल्ट व गहमर रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी टूट गई। रेल पथ तकनीकी टीम द्वारा क्लैंप बांधकर ट्रैक दुरुस्त करने के एक घंटे बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। इस दौरान आधा दर्जन एक्सप्रेस व सवारी गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रूकी रहीं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दानापुर-पीड़ित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड स्थित बारा कला हाल्ट से दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के बीच ठंड के कारण लगातार टूट रही रेल पटरियों के चलते विभाग की परेशानी बढ़ती जा रही है। वहीं ट्रेन हादसे का भय भी सता रहा है। इसी सतर्कता को लेकर पेट्रोलिग कर रहे ट्रैक मैन उदयशंकर व दिनेश पासवान की नजर गहमर रेलवे स्टेशन से तीन किमी व बारा कला हाल्ट से दो किमी पहले टूटी डाउन रेल पटरी पर पड़ी। उन्होंने इसकी जानकारी गहमर स्टेशन अधीक्षक अमर कुमार को दी। सूचना मिलते ही रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। दानापुर नियंत्रण कक्ष ने तत्काल सभी ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया। रेल पथ निरीक्षक उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में पहुंची तकनीकी टीम ने क्लैंप बांधकर ट्रैक को दुरुस्त किया। करीब एक घंटे बाद सीमांचल एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन गतंव्य के लिए रवाना हुई।
गहमर-बारा स्टेशन के बीच पटरी टूटने के कारण डाउन लाइन से जाने वाली आधा दर्जन ट्रेन विभिन्न स्टेशन पर खड़ी रहीं। तकनीकी टीम द्वारा मरम्मत के बाद काशन के सहारे ट्रेनों को रवाना किया गया। - अमर कुमार, स्टेशन अधीक्षक गहमर