Today Breaking News

गाजीपुर: स्टेशन के टिकट काउंटर पर भिड़े यात्री, हंगामा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर टिकट निकालने के दौरान रविवार रात को टिकट काउंटर के पास यात्रियों में झगड़ा हो गया। टिकट के लिए कतार में खड़े यात्री आपस में भिड़ गए और कहासुनी हो गई। कहासुनी मारपीट तक पहुंचते ही मौके पर जीआरपी पहुंच गई। शांत कराने के साथ लाइन में यात्रियों को खड़ाकर टिकट वितरित कराया। गाजीपुर सिटी स्टेशन पर एक टिकट काउंटर होने के चलते जनरल काउंटर पर आए दिन बवाल होता रहता है। कई बार दो काउंटर खुलते हैं लेकिन रात में एक काउंटर पर भीड़ जरूरत से ज्यादा होने पर हंगामा होता है।

जनरल टिकट लेने के लिए रविवार रात मुंबई के लिए पवन, लखनऊ के लिए छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का एनाउंस हुआ था। सैकड़ों की संख्या में यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर थी तो लंबी लाइन काउंटर पर लोग जमा थे। भीड़ देखकर दूसरा काउंटर भी खोला गया जिसमें कई महिलाएं भी बगल से टिकट निकाल रही थीं। इसी बीच एक युवक मुंबई की तरफ जाने के लिए पवन का टिकट निकालने के लिए लाइन के बजाए आगे आकर काउंटर पर खड़ा हो गया। 

यह देख पीछे खड़े अन्य यात्रियों ने इसका विरोध किया तो युवक दबंगई दिखाने लगा। यह देख लाइन में खड़े और यात्री हो हल्ला मचाने लगे लेकिन इसके बाद भी युवक अपनी अपनी जिद पर अड़ा रहा और जबरन काउंटर के अंदर हाथ डालकर टिकट लेने का प्रयास किया। लोगों ने इसका विरोध किया तो हंगामा शुरू हो गया। उधर से गुजर रहे जीआरपी कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने के बाद कतारबद्ध कराया तब जाकर सही तरीके से टिकट वितरित हो पाया।

यात्रियों की मांग है कि प्रमुख ट्रेनों के समय में सुबह -शाम पुलिस सुरक्षा लगाई जाए। इस दौरान स्टेशन पर दो या तीन काउंटर भी सुचारू रूप से चलाए जाएं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

खराब पड़ा है गाजीपुर सिटी स्टेशन का डिस्प्ले
गाजीपुर सिटी स्टेशन पर ट्रेनों का विवरण बताने वाला डिस्प्ले खराब पड़ा है। कई दिनों से स्टेशन के दोनों छोर पर लगे डिस्प्ले खराब होने से यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। इससे यात्रियाें को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पूछताछ काउंटर पर भी भारी भीड़ होती जा रही है।
'