Today Breaking News

गाजीपुर: सरकारी उपायों के बाद भी कम नहीं हुई प्याज की कीमत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारा सरकारी उपायों के बावजूद पिछले डेढ़ माह से प्याज की कीमत कम होती नहीं दिख रही है। प्याज की कीमतें अब भी 70 रुपये किलो के पार है। खास बात यह है कि लहसुन के भाव भी आसमान छू रहे हैं। लहसुन लगभग दो सौ रुपये किलो लोगों के मुंह का स्वाद बिगाड़े हुए है।

कारोबारियों का कहना है कि सरकारी उपाय बेअसर रहने के बाद जब तक नई फसल का आना शुरू नहीं होगा भाव में कोई कमी नहीं आने वाली है। अपने क्षेत्र में प्याज की जो उपज होती है, उसका सौदा मार्च तक हो जाता है। इसके बाद यहां प्याज की आवक बाहर की मंडियों से होती है। अभी मांग की अपेक्षा प्याज की आमद भी कम हो रही है। स्थानीय विक्रेता शाकिर का कहना है कि विगत वर्षों में जब भी क्षेत्रीय उत्पादित प्याज आना कम पड़ जाता था तो इसकी पूर्ति बाहर की मंडियों से कर ली जाती थी। 

परंतु देश के अन्य बाहुल्य प्याज उत्पादित क्षेत्रों में बारिश की वजह से इसकी रोपाई प्रभावित हो गई जिसके कारण पूरे देश में ही प्याज के भाव बढ़ गए। जब तक नई फसल की आमद शुरू नहीं होगी भाव में गिरावट आने की उम्मीद कम है। हालांकि, विक्रेताओं का मानना है कि माह के अंत तक नासिक की प्याज आना शुरू हो जाएगी तो भाव में कुछ गिरावट आएगी।
'