Today Breaking News

गाजीपुर: क्रमिक अनशन नहीं, अब सोमवार से होगी भूख हड़ताल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहेलदेव, गाजीपुर बांद्रा व माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस के बलिया से संचालन के विरोध में चल रहा क्रमिक अनशन अब सोमवार से भूख हड़ताल में तब्दील हो जाएगा। वहीं अनशन को बड़ी तादाद में लोगों का समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को रेवतीपुर ब्लाक के ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष ने दर्जनों प्रधानों के साथ अनशनकारियों को समर्थन दिया। उधर, लोगों के अनशन को देखते हुए धरना स्थल पर स्टेशन अधीक्षक रामायन यादव आरपीएफ इंसपेक्टर उदयराज के साथ पहुंचे और बातचीत के बाद प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दी गयी है।

रेवतीपुर ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बहुतायत लोग रोजगार के संदर्भ में दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता जैसे बड़े महानगरों को जाते हैं तथा छोटी मोटी नौकरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करने का काम करते हैं। सिटी स्टेशन से इन ट्रेनों के चलते रहने से ये सभी लोग कम खर्च में अपनी यात्रा करते हैं तथा किसी इमरजेंसी में आसानी से रिजर्वेशन कराकर अपने घरों को भी लौट आते हैं। परंतु अगर इन ट्रेनों का परिचालन बलिया से होगा तो गाजीपुर का कोटा भी घटेगा व ग्रामीण अंचल से सफर करने वाले यात्रियों को तमाम कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ेगा। वहीं गाजीपुर से ट्रेनों का परिचालन न होने पर महानगरों से लौटते वक्त उन्हें वाराणसी, मऊ, बलिया तथा गोरखपुर जैसे शहरों में उतरना पड़ेगा जिससे समय के साथ-साथ सफर करना महंगा भी पड़ जायेगा। उधर अनशन के संयोजक विवेक कुमार सिंह शम्मी ने बताया कि इस सप्ताह के अंदर अगर रेलवे व जिला प्रशासन से लिखित आश्वासन नहीं मिला तो हम सभी आंदोलनकारी सत्याग्रह के साथ-साथ भूख हड़ताल शुरू कर देगें जिसकी सारी जिम्मेदारी रेलवे तथा जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान मनोज यादव, कमला यादव, अटल सिंह, संतोष सिंह, ऋषिकेश सहित दर्जनों ग्राम प्रधान शामिल थे।  

'