Today Breaking News

गाजीपुर: छुट्टा पशुओं से आजिज किसानों में आक्रोश, हंगामा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खेतों में मवेशियों की मनमानी और फसलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। मरदह ब्लाक के बिजौरा गांव में शुक्रवार को किसानों ने बैठक कर प्रशासन और सरकार के विरोध में आक्रोश दर्ज कराया। बैठक में पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने व विभिन्न मार्गों पर जमावड़ा करने से यातयात बाधित होने की समस्या पर चर्चा की। किसानों ने सरकार से मवेशियों के स्थायी इंतजाम की मांग की।

शुक्रवार को आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद इन पशुओं के आश्रय गृह में रखने के आदेश पर कोई अमल नहीं हो रहा है। अधिकारी शासन के निर्देशों का नाम मात्र भी पालन नहीं कर रहे हैं, इससे समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ग्राम प्रधान बिजौरा योगेन्द्र शर्मा की पहल पर निर्णय किया कि ग्राम पंचायत हमीरपुर में 16 बीघा जमीन गौचर के लिए सुरक्षित छोड़ी गयी है। इस जमीन को पशु आश्रयस्थल के रूप में किया जाय, तो किसानों की समस्या का समाधान होगा। डीएम व एसडीएम कासिमाबाद से पशु आश्रय गृह के निर्माण की मांग की गयी।

इस अवसर पर योगेन्द्र शर्मा, गुड्डू राजभर, मुंशी राजभर, निफिकिर, सूरज पाल, पप्पू राजभर, विशाल राजभर, बबलू,प्रवीण, बाल्मीकि, शशिकांत सिंह, जोगेश कुशवाहा, हरिचन्द्र राजभर, गणेश राजभर, रामदरश राजभर, महेंद्र चौहान, जितेंद्र चौहान आदि रहे।
'