Today Breaking News

गाजीपुर: अखिल भारतीय यादव महासभा में बिरादरी के कर्णधारो ने समाज से बुराई को दूर कर एकता का लिया संकल्प

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पंचायत चुनाव आते ही अब बिरादरी के सम्‍मेलन की सरगर्मी जोरो पर है। यादवो को संगठित करके उन्‍हे  विकास की धारा में सबसे आगे ले जाने की कवायद अखिल भारतीय यादव महासभा गाजीपुर के बैनरतले बिरादरी का एक महासभा आयोजित हुआ। महासभा में दिग्‍गजो ने समाज में आयी बुराई को दूर कर नौजवानो को अपने मेहनत के बल पर देश व प्रदेश में बुलंदी पर जाने का नारा दिया है। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि शालिनी यादव ने कहा कि हमारा कर्तव्‍य है कि हम अपने समाज के लोगो को शिक्षा व स्‍वावलंबी संस्‍कारी बनाकर मजबूत करें साथ ही लोगो में एक नया प्रेम, सौहार्द स्‍थापित हो जो यदुवंशियो के हित में कार्य कर राष्‍ट्र सेवा से लोगो को जोड़ा जाये, हमारे समाज के लोगो की वीरता, कर्मठता व ईमानदारी के साथ-साथ कड़ी मेहनत पर कोई संदेह नही है। 

हमारे समाज के आजादी के समय से देश सेवा, समाज सेवा के निर्माण में अग्रणी रहते है। हमारे लोग जयादातर कृषि, गौसेवा कर भारत वर्ष में कीर्तिमान स्‍थापित करने के साथ-साथ देश व राष्‍ट्रहित में कुर्बानी भी दी है। समय-समय पर हमारे अग्रजो ने लोगो को ओत-प्रोत कर जय जवान-जय किसान के उद्घोष से प्रेरित स्‍लोगन से लोगो में जोश भरा है। यदुवंशी समाज अपने दम पर आज समाज में अपना एक स्‍थान कायम किया है। यदुवंशियो का एक लंबा इतिहास रहा है। यदुवंशी जिस धारा, जिस विचारधारा व समुदाय के साथ रहते है ईमानदारी व जिम्‍मेदारी के साथ नि:स्‍वार्थ के रूप से रहते है। लेकिन बदलते हालात में हमारे लोगो की मेहनत को देखकर अन्‍य लोगो ने भी सीख लिया और हमारे हक को छिना जा रहा है। 

कार्यक्रम का अध्‍यक्षता कर रहें जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि यदुवंशी समाज के लोगो के लिए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा राष्‍ट्रीय स्‍तर का एक संगठन है जो पूरे भारत में अपने समाज के लोगो की खोज खबर रखता है। बड़े हर्ष की बात है कि गाजीपुर जनपद में भी इस संगठन का आगाज हो चुका है। इस मौके पर विशिष्‍ट अतिथि अरूण यादव, नव निर्वाचित जिलाध्‍यक्ष बृजकिशोर यादव, संतोष यादव उर्फ राजू यादव, सुदर्शन यादव, सपा जिलाध्‍यक्ष नन्‍हकू यादव, रविंद्र प्रताप यादव, गोपाल यादव, अमला यादव, सतयेंद्र यादव, रविंद्र प्राताप यादव, सदानंत यादव, जिला पंचायत के पूर्व अध्‍यक्ष सीमा यादव, विंध्‍याचंल यादव, रामधारी यादव आदि लोग शामिल थे।

'