गाजीपुर: स्वास्थ्य मेले में सांसद अफजाल अंसारी ने दिए स्वस्थ्य रहने के टिप्स
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद मे आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का समापन गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने किया। इस अवसर पर सांसद ने इस मेले मे उपस्थित लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बाहर से आये डाक्टरो के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की विशेषकर वाराणसी से पधारे हड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 ए0 के0 राय की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि डा0 साहब ने अपने प्राइवेट प्रेक्टिस छोड़कर आज इस जनपद मे अपना जो सहयोग दिया है इसके लिए गाजीपुर की जनता सदैव उनका ऋणी रहेगा।
इसके अतिरिक्त सांसद ने लोगो को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते हुए कहा कि लोग सुबह टहले एवं गरम पानी सुबह पीने के बाद ही फ्रेस होने के बाद अपनी दिनदर्या के कार्यो मे लगे इससे लोगो मे काम करने की क्षमता मे वृद्धि होगी। सांसद ने अपने सम्बोधन मे कहा कि गाजीपुर की धरती मेदनीपुर मे एक योग गुरू देश की राजधानी मे बहुत पहले से ही अपने योग का परचम लहराया है। इस परिप्रेक्ष्य मे इस जनपद मे निकट भविष्य मे एक दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तिथि व स्थान की घोषणा समय निर्धारित होने के उपरान्त जनपद वासियो को करा दिया जायेगा।
आज इस मेले के समापन अवसर पर लगभग 4 हजार से अधिक रोगियो का उपचार एवं दवा का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुचना विभाग से अनुबंधित सांस्कृतिक कलाकर विन्ध्याचल यादव एण्ड पार्टी ने सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे मे जनता को अपने गीत के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी। इसके अतिरिक्त भोजन, नास्ता के व्यवस्थापक अभय कुमार एवं शाह टेन्ट के व्यवस्थापक हमीद को भी उनके उत्तम व्यवस्थाओ पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विजय सिंह यादव को सीएमओ ने स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्या, डा0 के0के0 वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासन, डा0 डी0पी0 सिनहा,सपा जिलाध्यक्ष नन्हकू यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव एवं मेले से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के एसीटी सुभाष चन्द्र प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन डा0 आर0के0 सिनहा ने किया।