Today Breaking News

गाजीपुर: कानून नहीं, जागरूकता से रुकेंगे महिलाओं पर होने वाले अपराध- प्रियंका सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद क्षेत्र के एस बी डी एस इंटर कॉलेज महेशपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर ‘एंजल फाउंडेशन ट्रस्ट’ के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट की निदेशक प्रियंका सिंह ने करते हुए कही कि अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस 25 नवंबर को हर साल मनाया जा रहा है लेकिन इसके सार्थक परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं।अपनों के ही सितम से आधी आबादी कराह रही है कभी पतियों के नशे का विरोध करना महंगा पड़ जाता है तो कभी दहेज के खातिर उत्पीड़न होता है शासन-प्रशासन द्वारा घरेलू हिंसा रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।यहां महिला थाने में हर माह दर्जन भर से ज्यादा घरेलू हिंसा के मामले आते हैं।श्रीमती सिंह ने छात्राओं और महिलाओं को महिला हिंसा के बारे में समझाया तथा यह भी बताया कि आप आज की स्थिति में कैसे पुलिस सहायता प्राप्त करें तथा साथ ही साथ महिला हिंसा एवं उत्पीड़न को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1090 और 181 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और आपातकाल की स्थिति में पुलिस सहायता प्राप्त करने व महिलाओं के खिलाफ हिंसा का एकजुट होकर विरोध करने की महत्वपूर्ण जानकारी दी।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसनाथ यादव ने ‘एंजल फाउंडेशन ट्रस्ट’ के महिला हिंसा व उत्पीड़न रोकने संबंधी प्रयासों की सराहना की इस मौके पर संदीप सिंह,जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव,नीतीश यादव,रामचीज यादव आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।

 
 '