गाजीपुर: जिले में 530 जोड़ों ने लिये सात फेरे, सदर ब्लाक में प्रभारी मंत्री ने दिये आशीर्वाद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना द्वारा गुरुवार को जिले में 530 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। सदर ब्लाक में 53 जोड़ों विवाह कराया गया। वर-वधुओं को प्रभारी मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला ने आशीर्वाद दिया। वहीं मुख्यमंत्री योजना के तहत शादी अनुदान पहले प्रत्येक जोड़ों को 35 हजार था लेकिन अब सरकार प्रत्येक जोड़ों को 51 हजार का अनुदान दिया जा रहा है। लेकिन मजे की बात यह है कि उसी अनुदान के राशि से प्रत्येक जोड़ों से छह हजार रुपया खाना-नास्ता का लिया जा रहा है।
51 हजार रुपये में 35 हजार लड़के के खाते में और 10 हजार रुपये का कपड़ा गहना दिया। जिसमे लड़की की शादी का पूरा कपड़े का सेट, चांदी की पायल व बीछिया व बर्तन सेट दिया गया। अधिकारी व बाबू भी इसी अनुदान के पैसे का मिठाई व भोजन का आनंद उठाये।
इस मौके पर सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी, सीडीओ हरिकेश चौरसिया, सदर ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार, घूरा सिंह, सविता सिंह, विभा पाल, आशा पटेल, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अंबिका दूबे, आदि लोगों ने दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। सभी का आभार प्रकट सदर बीडीओ नरेंद्र विश्वकर्मा ने किया।