गाजीपुर: स्वास्थ्य मेले से सत्ताधारी पार्टी के मंत्री व विधायक नदारत, जिले में चर्चा जोरो पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियो का नदारत रहना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना रहा। दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को करना था और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के विधायक डा. संगीता बलवंत, सुनीता सिंह, एमएलसी चंचल सिंह को इस कार्यक्रम में शिरकत करना था। आमत्रंण पत्र पर बकायेदे इन जनप्रतिनिधियो का नाम भी छपा हुआ था लेकिन शनिवार की दोपहर 11:30 बजे तक जब भाजपा के मंत्री सहित सारे विधायक कार्यक्रम में नही आये तो पूरे मेले में कानाफुसी होने लगी कि इस कार्यक्रम से सत्ताधारी पार्टी ने किनारा कर लिया है, बिलंब होने पर कार्यक्रम के आयोजक मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्य ने स्वास्थ्य मेले का अध्यक्षता कर रहें.
सांसद अफजाल, जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक अरबिंद चतुर्वेदी व सीडीओ से दीप प्रज्जवलित कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ करा दिया। इस संदर्भ में सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि यह स्वास्थ्य मेला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से हो रहा है। हमने तो बड़े मन से उनका इस कार्यक्रम में स्वागत किया है, यह सरकारी कार्यक्रम है इसका उद्देश्य गरीबो और बेसहारो की सेवा करना है। श्री अंसारी ने कहा कि लगता है कि गाजीपुर की जनता का निर्णय को सत्ताधारी पार्टी ग्रहण नही कर पा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्य ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि किसी अपरिहाय कारणो से मंत्री जी और विधायक गण नही आ पाये है। स्वास्थ्य मेले में सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियो का नदारत रहना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है कि स्वास्थ्य मेले के अखाड़े में सत्ताधारी ने सांसद को वॉकओवर दे दिया है।