ग़ाज़ीपुर: शहीद महावीर चक्र विजेता राम उग्रह पांडेय के शहादत दिवस की तैयारियां तेज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जखनियां तहसील अंतर्गत ग्रामसभा ऐमावंशी के शहीद महावीर चक्र विजेता राम उग्रह पांडेय के 49वे शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा की साफ सफाई की और प्रांगण की रंगाई पुताई किया। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा शहीद हमारे आन बान शान है, आज हम अपने घरों में इसलिए आराम की नींद सोते हैं क्योंकि सीमा पर हमारे देश का जवान हमारी रखवाली में लगा हुआ है। वह अपने राष्ट्र धर्म का पालन करता है ऐसे में राष्ट्र धर्म सभी धर्मों के ऊपर है, इनका सदैव सम्मान होना चाहिए।
शहीद के परिजनों का सम्मान और उनके सुख-दुख में सहयोग भागीदारी हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है शहीद परिवारों की अनदेखी करके केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाषण बाजी से हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर सकते हमारा परम कर्तव्य बनता है हम शहीद परिवारों के प्रति समर्पित नजर आएं। वर्मा ने कहा कल सुबह 10:00 बजे स्टेशन परिसर में स्थापित प्रतिमा के यहां श्रद्धांजलि सभा की जाएगी और हर साल की भांति इस साल भी 11:00 बजे उनके पैतृक गांव ऐमाबंशी में महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति के उपस्थिति में शहादत दिवस मनाया जायेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भूतपूर्व सैनिक धीरेंद्र सिंह, संजीव त्रिपाठी आईटी सेल के प्रशांत सिंह, संतोष कुमार गुप्त, मोती मोदनवाल, धर्मेंद्र चौरसिया, भुकुडु मोदनवाल, कैलाश यादव, राज दीपक सिंह, प्रेम प्रकाश मुन्ना, शिव शंकर चौहान, यशवंत, सत्यम सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहें।