गाजीपुर: बिना परमिशन के जुलूस निकालने पर एमएएच इंटर कालेज के तीन कर्मचारी गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अलिशा इरफान खान की हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को बिना परमिशन के एमएएच इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में जुलूस निकालना कर्मचारियो पर महंगा पड़ा। शहर कोतवाली पुलिस ने जुलूस को कोतवाली गेट पर रोककर छात्र-छात्राओं को वापस विदयालय भेज दिया। एमएएच इंटर कालेज के कर्मचारी आकाश सिंह तथा समीउल्लाह, मुस्तफा अंसारी को शांति भंग के तहत धारा 151 में चालान कर दिया।
आलिशा इरफान की हत्या को लेकर कई शरारती तत्वो ने बवाल करने का साजिश कर रहें है। मृतका आलिया के परिजन जुलूस निकालने व समाज में तनाव फैलाने का कार्य न करने के लिए लोगो से अपील किया। इस हत्याकांड के खुलासा के लिए कई लोगो को रात में दबिश देकर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस करेंगी।