Today Breaking News

गाजीपुर: विद्युतकर्मियों का दूसरे दिन भी हड़ताल जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विद्युत कर्मचारी संयुक्‍त संघर्ष समिति उत्‍तर प्रदेश के आह्वान पर विद्युत कर्मचारी के जीपीएफ/सीपीएफ के 2268 करोड़ एवं संविदा कर्मियों की पीपीएफ 123 करोड़ के घोटाले के सम्‍बंध में प्रस्‍तावित 48 घंटे तक कार्य बहिष्‍कार के दूसरे दिन भी जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि प्रबंधन एवं संघर्ष समिति में वार्ता हुई है जिसमे प्रबंधन द्वारा कोई ठोस निर्णय न लेकर केवल गुमराह करने का प्रयास किया गया है। 

जिसके कारण कार्य बहिष्‍कार करने का निर्णय लिया गया है। यदि प्रबंधन किसी प्रकार की उत्‍पीड़ननात्‍मक कार्यवाही करता है तो संघर्ष समिति तत्‍काल जेल भरो आंदोलन करने का बाध्‍य होगी। इससे भी बड़े आंदोलन की घोषणा भी सम्‍भव है। ईएसएन शुक्‍ला अधीक्षण अभियंता ने उक्‍त प्रकरण के दोषी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को बर्खास्‍त कर तत्‍काल गिरफ्तार किया जाये। 

इं. मनीष कुमार ने जनपद के समस्‍त अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील किया है कि प्रबंधन तथा सरकार की हठधर्मिता/उदासीनता से उत्‍पन्‍न हड़ताल को देखते हुए दो दिन तक कार्य बहिष्‍कार करना पड़ा। इस मौके पर इ. महेश मिश्रा, आशीष चौहान, इं. शिवम राय, अभिषेक राय, प्रशांत सोनी, विजय शंकर राय, अरविंद कुशवाहा, शिवदर्शन सिंह, सुरेश सिंह, जयप्रकाश, संतोष कश्‍यप, शशिकांत मौर्या, अनिल गुप्‍ता, संतोष भारती, सिकंदर रजा, नौषाद, नेहाल सहित सैकड़ों कर्मचारी व अधिकरियों ने भाग लिया। सभा की अध्‍यक्षता इं. चंद्रपाल सिंह ने किया।

'