Today Breaking News

गाजीपुर: दो दिवसीय स्‍वास्‍थ्‍य मेले में सांसद अफजाल अंसारी ने किया ऐलान, एम्स में करवाऊंगा गंभीर रोगो से ग्रसित मरीजो का इलाज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के तत्‍वावधान में शनिवार को लंका मैदान में आयोजित दो दिवसीय संसदीय मेले का शुभारंभ दीप प्रज्‍जवलित करके सांसद अफजाल अंसारी, विधायक डा. वीरेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्‍यक्ष आशा यादव, जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक अरबिंद चतुर्वेदी, सीएमओ जीसी मौर्य तथा सीडीओ हरिकेश चौरसिया ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि यह स्‍वास्‍थ्‍य मेला राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के तहत आयोजित किया गया है। इस मेले का उददेश्‍य गरीब असहाय लोगो को स्‍वास्‍थ्‍य सेवा एवं जागरूकता उपलब्‍ध कराना है जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। 
उन्‍होने कहा कि डाक्‍टर को लोग भगवान का दर्जा देते है लेकिन इस पवित्र सेवा को कुछ लोग धब्‍बा लगा रहें है। जो पैसे के लिए मरीजो का शोषण करते है और अच्‍छे कार्य करने वालो को परेशान करते है। ऐसे डाक्‍टरो से सावधान रहने की जरूरत है। उन्‍होने बताया कि जिले में 197 सरकारी चिकित्‍सक के पद स्‍वीकृत है उसके सापेक्ष केवल 106 डाक्‍टर तैनात है जिससे चिकित्‍सा सेवा में बाधा आ रही है। सांसद अफजाल अंसारी ने स्‍वास्‍थ्‍य मेले में यह ऐलान किया कि गंभीर रोग कैंसर, हार्ट, लकवा आदि रोगो से ग्रसित व्‍यक्ति का वह इलाज एम्‍स में कराने के लिए तैयार है, उसके लिए रोगी को गाजीपुर सरकारी अस्‍पताल से कागज बनवाकर रेफर कराना होगा। श्री अंसारी ने ऐलान किया कि वह मरीज का इलाज एम्‍स में करवायेगे और उनके साथ आये हुए लोगो की भोजन और रहने की भी व्‍यवस्‍था करेंगे। 

विधायक वीरेंद्र यादव ने कहा कि मैं मुख्‍यमंत्री राहत कोष से करीब डेढ करोड़ रूपये कैंसर के मरीजो को दिलवा चुका हूं, उन्‍होने जनपदवासियो से अपील किया कि समय-समय पर अपने स्‍वास्‍थ्‍य की जांच कराये जिससे रोगो का रोकथाम किया जा सकें। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने कहा कि व्‍यक्ति की पहली प्राथमिकता है स्‍वस्‍थ्‍य, स्‍वस्‍थ्‍य व्‍यक्ति ही देश और समाज को आगे बढा सकता है। इसलिए हर व्‍यक्ति को जागरूक होना चाहिए। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्‍यक्ष आशा यादव, सीडीओ हरिकेश चौरसिया आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में उत्‍तर प्रदेश को-आपरेटिव यूनियन के चेयरमेन उमाशंकर कुशवाहा, पूर्व एमएलसी बच्‍चा यादव, मन्‍नू असांरी, विजय सिंह यादव, सुदर्शन यादव, बसपा के जिलाध्‍यक्ष गुड्डू राम, मुन्‍नन यादव, डा. शादाब, डा. मोहसिन, शमीम अहमद, शिवकुमार राय आदि लोग उपस्थित थे। आये हुए लोगो का स्‍वागत मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी जीसी मौर्य ने किया।

'