Today Breaking News

गाजीपुर: करंडा ब्लाक प्रमुख के खिलाफ रंगदारी का केस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वाराणसी कैंट पुलिस ने शराब कारोबारी महेश जायसवाल की तहरीर पर लखनऊ निवासी बाहुबली प्रदीप सिंह, करंडा गाजीपुर के ब्लाक प्रमुख राजेश उर्फ रिंकू सिंह और वाराणसी के कुख्यात श्रीप्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित, अभिषेक सिंह हनी समेत अन्य के खिलाफ रंगदारी व धमकी के मामले में केस दर्ज किया है। अभिषेक सिंह हनी को पुलिस ने सोमवार को ही रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि झुन्ना पंडित पंजाब की जेल में बंद है। प्रदीप सिंह और गाजीपुर के करंडा ब्लाक प्रमुख की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें रवाना कर दी गई है। श्रीनगर कालोनी पहडिय़ा निवासी महेश जायसवाल ने कैंट पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि लालपुर स्थित पांच बीघे जमीन पर अपने पार्टनर चरनजीत दत्ता व मांता चौहान के साथ प्लाटिंग का काम कर रहा था। 

इस बीच अजय गुप्ता निवासी चंद्रा चौराहा, सारनाथ ने कोर्ट में केस दाखिल कर दिया। मामला सुलझाने के नाम पर अजय गुप्ता उस झांसी की जेल में बंद मुन्ना बजरंगी के पास ले गया। मुन्ना बजरंगी के दबाव में महेश जायसवाल को एक करोड़ 40 लाख में समझौता करना पड़ा। महेश ने अपने पिता व पार्टनर के खाते से 20 लाख रुपये का भुगतान भी अजय को किया। बागपत जेल में बंद माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अजय गुप्ता अपने वादे से मुकर गया। अजय ने झुन्ना पंडित से समझौता कर लिया। झुन्ना ने उक्त जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। तीन महीने पहले सुलह के नाम पर महेश जायसवाल को नदेसर बुलाया गया। वहां अजय के साथ करंडा ब्लाक प्रमुख रिंकू सिंह, तनुज पांडेय सहित दर्जनों असलहाधारी थे। जमीन की पंचायत के नाम पर रंगदारी मांगते हुए जेब में रखे दो लाख रुपये जबरन ले लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रदीप सिंह, रिंकू सिंह, अभिषेक सिंह हनी, झुन्ना पंडित, अजय गुप्ता,तनुज पांडेय व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

'