Today Breaking News

गाजीपुर: आठवें दिन भी जारी रहा शम्मी सिंह का क्रमिक अनशन, सिविल बार एसोसिएशन ने किया समर्थन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहेलदेव एक्सप्रेस व गाजीपुर बान्द्रा एक्सप्रेस व माता वैष्णों देवी कटरा गाजीपुर ट्रेनों के बलिया से संचालन के प्रस्ताव के विरोध में लगातार आज आठवें दिन भी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में क्रमिक अनशन जारी रहा। आज क्रमिक अनशन का समर्थन करने सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट विजय शंकर पाण्डेय, एड0श्यामजी सिंह, एड0रणजीत सिंह रिंकू, सहित दर्जनों अधिवक्तागण पहुंचे। रूई मण्डी वार्ड नं0-12 के वर्तमान सभासद सुशील वर्मा ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने क्रमिक अनशन में पहुंचकर अपना समर्थन दिया तथा सोमवार से शुरू होने वाले भूख हड़ताल में स्वंय बैठने का ऐलान किया। 

एड0विजयशंकर पाण्डेय ने बताया कि गाजीपुर जनपद पहले से ही मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है और यह जनपद पूर्वान्चल के सबसे पिछड़े जिलों में गिना जाता है। पहले से ही यह जनपद आवागमन के सुविधा के अभाव से जूझ रहा था उपर से आजादी के बाद पहली बार गाजीपुर से टेªनों की सौगात जो मिली उसको भाजपा सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त द्वारा इन ट्रेनों को गाजीपुर से हटाने का प्रयास बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि गाजीपुर के ही दो विधानसभा क्षेत्रों जहूराबाद व मुहम्मदाबाद के लोगों ने उन्हें चुनाव जीताकर संसद में भेजने का काम किया था। सभासद सुशील वर्मा ने बताया कि अगर ये टेªने गाजीपुर से चली जायेगी तो गाजीपुर नगर के साथ जनपद के व्यापारियों को बहुत नुकसान होगा। 

धरना के संयोजक विवेक कुमार सिंह शम्मी ने कहा कि रेलवे प्रशासन व जिला प्रशासन के पास रविवार दिनंाक 17-11-2019 तक का समय है इसके बाद यह क्रमिक अनशन अनिश्चित कालीन 24 घण्टे के सत्याग्रह और फिर भूख हड़ताल में बदल दिया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। आज क्रमिक अनशन में पी0जी0कालेज छात्रसंघ उपाध्यक्ष उजाला जायसवाल, पूर्व पुस्तकालय मंत्री पी0जी0कालेज मो0परवेज, एड0सैय्यद शौकत अली, एड0ओमप्रकाश पाण्डेय, एड0अखिलेश राय, एड0रणजीत सिंह रिंकू, एड0श्यामजी, एड0नवीन कुमार राय, एड0विरेन्द्र विक्रम सिंह, एड0रूद्रनारायण राय, रामचन्द्र गुप्ता आदि शामिल रहें।

'