गाजीपुर: बच्चों के चरित्र प्रमाण को विद्यालय दे प्राथमिकता- भवानी नंदन यति
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को आदर्श माता राजकुमारी विद्यापीठ बिजहरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिद्धपीठ हथियाराम के पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति ने वाराणसी के अपर आयुक्त जितेन्द्र मोहन सिंह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बृजेन्द्र राय संग मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वामी भवानीनन्दन यति ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही चरित्रवान बनाने का कार्य करें। विद्यालयों में चरित्र निर्माण को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए।
इसके बाद शिक्षा और खेलकूद जरूरी है। माता को प्रथम गुरु बताते हुए माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करने की सीख दी। कहा कि संतो का चरण छूने की बजाय उनके आचरण से प्रेरणा लें। उन्होंने वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए कहा कि आज अधिकांश विद्यालय धनार्जन का केंद्र बन गए हैं। इसे विद्या का मंदिर ही बने रहने दें। उन्होंने विद्यालय परिवार को एक लाख का सहयोग राशि प्रदान करते हुए भविष्य में भी विद्यालय के विकास हेतु सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि वाराणसी के अपर आयुक्त जितेन्द्र मोहन सिंह ने कहा कि स्कूलों को व्यवसायिक न बनाएं। बेहतर शिक्षा देकर अपनी छवि को सुधारने में अपना योगदान दें।
उन्होंने विद्यालय के उन्नयन में हर संभव मदद का भरोसा दिया। अध्यक्षता कर रहे भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य वृजेन्द्र राय ने जिज्ञासा और धैर्य को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि नेक नीयत से किया गया कार्य हमेशा सफल होता है। जंगीपुर के विधायक डा. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही सफलता के सोपान तक पहुंचा जा सकता है। इससे पूर्व महामंडलेश्वर के साथ ही अपर आयुक्त जितेन्द्र मोहन सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वृजेन्द्र राय, प्रबंधक शैलेश सिंह बागी ने समवेत रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया। प्रबंधक शैलेश बागी, प्रिंसपल विनोद सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर वरुण सिंह, अजय सहाय, रामाश्रय मिश्र, रमेश यादव, डा. अमिता दूबे, प्रभुनाथ दूबे, लौटू प्रजापति, सुदामा विश्वकर्मा, अंकुर सिंह, आनन्द मिश्रा, रामाश्रय मिश्र, केडी सिंह, सिंटू सिंह आदि मौजूद रहे। अंत में प्रिंसिपल विनोद सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।