Today Breaking News

गाजीपुर: हरीश चंद ने बढ़ाया जिले का मान, सहायक कुलसचिव के पद पर हुआ चयन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयीत) सहायक कुलसचिव परीक्षा 2014 के लिखित परिक्षा के आधार पर 5 वर्ष बाद 30-10-2019 को आयोग द्वारा परिणाम घोषित किया गया था। उक्त परीक्षा परिणाम के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 16 नवम्बर 2019 को सम्पन्न हुआ। जिसके आधार पर 20 रिक्त पदों के सापेक्ष 20 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया इसी सफलता के क्रम में गाजीपुर जनपद के बहादुरगंज निवासी प्रतिष्ठित गन फैक्ट्री घराने के हरीश चंद पुत्र राधा प्रसाद विश्वकर्मा को वरियता सूची के 9 वें स्थान पर सफलता मिली है। 

हरीश चंद् की प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल तक की पढ़ाई श्री सुखदेव प्रसाद स्मारक शिक्षा मंदिर बहादुरगंज व गांधी मेमोरियल इंटर कालेज बहादुरगंज गाजीपुर से, उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो प्रयागराज इलाहाबाद चले आए जहां उन्होंने इंटर की परीक्षा सीएबी इंटर कॉलेज इलाहाबाद से उत्तर्णि की । स्नातक, स्नातकोत्तर सहित विधी स्नातक की परीक्षा उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद पास करके खांडसारी निरीक्षक एवं कर निर्धारण अधिकारी आजमगढ़ के पद पर 2006 से 2010 तक कार्य किया। 

2010 से 2015 तक सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत मऊ में जिला समन्वयक के पद पर भी अपनी सेवाएं दी तत्पश्चात वर्तमान मे खांडसारी निरीक्षक एवं कर निर्धारण अधिकारी के पद पर गोरखपुर में कार्यरत हैं। इनकी पत्नी मंजू शर्मा जो मूलतः खंड शिक्षा अधिकारी है तथा वर्तमान में उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं वाराणसी मंडल के पद पर कार्यरत हैं। मृदुल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हरिश चंद जी के इस चयन पर ग्रामीण अंचल सहित नगर पंचायत बहादुरगंज के लोगों में अपार प्रसन्नता है। तथा बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।

'