Today Breaking News

गाजीपुर: हरदासपुर गांव पहुंची डाक्टरों की टीम, बीमार लोगों का लिया सैंपल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर डेंगू से हुई महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग नींद से जाग गया। क्षेत्र के हरदासपुर खुर्द गांव में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तथा बीमार लोगों की गंभीरता से जांच की। इस दौरान करीब एक दर्जन बीमार लोगों की जांच के लिए खून के सैंपल लिए गए। चिकित्सकों ने गांव का भ्रमण किया तथा लोगों को सेहत के रख-रखाव तथा खान-पान में परहेज की सलाह दी। टीम के पहुंचने के बाद ग्रामीणों में थोड़ा उत्साह आया है।

मालूम हो कि हरदासपुर खुर्द गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी रमापति राम की डेंगू से मौत हो गई थी। इसके अलावा भी इस गांव में अभी करीब एक दर्जन लोग बुखार आदि से पीड़ित होकर विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। हैरानी की बात यह रही कि करीब एक पखवारे से यह बीमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया पर इलाज के लिए जा रहे थे लेकिन चिकित्सक इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे। मरीजों को मलेरिया या टाइफाइड आदि रोग बताया जा रहा था। गांव के कुमार राम (62), धर्मेंद्र कुमार (29 वर्ष), खुशी कुमारी (6 वर्ष), श्यामदेव राम (45 वर्ष) तथा इनकी पत्नी सोमारी देवी (40 वर्ष), कन्हैया चौहान 45 आदि अभी भी अलग-अलग जगहों पर इलाज करा रहे हैं। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।

धर्मागतपुर स्वास्थ्य केंद्र सहित जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम प्रभारी चिकित्सक डा. अजय कुमार के नेतृत्व में गांव पहुंची। वहां कुछ लोगों के घर जाकर तो कुछ लोगों का शिविर लगाकर गंभीरता से जांच की। बीमार लोगों के ब्लड सेंपल लिए गए और जरूरी दवा वितरण किया गया। सलाह दिया गया कि आसपास कहीं भी पानी न जमने दें। पानी मशीन से चलाकर ताजा या उबाल कर सेवन करें। गांव की आशा और एएनएम को निर्देश दिया गया कि वह गांव के सभी मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र भेजें। इस मौके पर प्रधान राजनारायन यादव, ललित कुमार, दयाशंकर शर्मा, अजीत कुमार, उमा चौहान, सिंधु राय, इंदु देवी, किरण देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
'