गाजीपुर: स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर छायी खुशी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय तहसील के भदौरा ब्लाक अंतर्गत इंग्लिश मीडियम अपर प्राइमरी स्कूल सेवराई व कन्या प्राथमिक विद्यालय सेवराई के बच्चों को उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह ने शुक्रवार को स्वेटर वितरित किया। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी छायी रही। ठंड में ठिठुर कर विद्यालय जाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को समय से नि:शुल्क स्वेटर वितरण करने के निर्देश के बाद शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह अपने हाथों से भदौरा ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरण का शुभारंभ किया। इंग्लिश मीडियम उच्च प्राथमिक स्कूल सेवराई में पंजीकृत 392 बच्चों व कन्या प्राथमिक विद्यालय में 225 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरण किया गया वही ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पूरे जिले में टॉप आने वाले छात्रों को भी उपजिलाधिकारी सेवराई बिक्रम सिंह ने ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। जिले में टॉप आने वाले भानुप्रताप उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवराई 100 मीटर, 400मीटर बालक दौड़ में पूरे जनपद में प्रथम स्थान पाया है।
बेचू कुमार बिंद उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवराई 200 मीटर एवं 600 मीटर बालक वर्ग दौड़ में द्वितीय स्थान ,संगीता खरवार उच्च प्राथमिक विद्यालय करहिया 600 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान , बिट्टू शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय करहिया 100 मीटर एवं 200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में द्वितीय स्थान , सत्येंद्र कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय करहिया लंबी कूद के तृतीय स्थान पाया जिसको गोल्ड मेडल एवं ट्रैक सूट देकर उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह ने सम्मानित किया। इस दौरान संतोष सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम प्रताप सिंह, सच्चिदानंद उपाध्याय, नागेश्वर राम, कैलाश प्रसाद, अजीत कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार, बुद्धेश्वर राम, अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।