गाजीपुर: सिंह लाइफ केयर हास्पिटल के नि:शुल्क कैंप में 360 मरीजों का हुआ इलाज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सिंह लाइफ केयर हास्पिटल प्रा. लि. गाजीपुर के सौजन्य से गरीब एवं असहायो की सहायता हेतु नि:शुल्क् चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन ग्रामीण बैंक परिसर ढढनी, मलसा रोड गाजीपुर में रविवार को किया गया। जिसमें कुल 360 मरीजो को नि:शुल्क परामर्श, चेकअप के साथ में नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया। इसमे सिंह हास्पिटल के डायरेक्टर डा. राजेश कुमार सिंह व डा. अनुपमा सिंह, डा. मजहर, डा. चंद्रशेखर यादव, डा. आमिर सिंह, डा. अमित चौबे, डा. अभय सिंह, डा. एलबी सिंह एवं हास्पिटल के अन्य स्टाफ मौजूद थे। इसमे मरीजो को सामान्य बीमारियो एंव गुर्दा संबंधित बीमारियो के बारे में बताया गया। यह जानकारी हास्पिटल के प्रबंधक धर्मेद्र सिंह द्वारा दी गयी थी।