Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: सख्त कानून के बावजूद सभी बाइक सवार नहीं लगा रहे हेलमेट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन सैदपुर नगर के राजपति फिलिग़ स्टेशन पर किया गया। सड़क सुरक्षा नियमो को ध्यान में रखते हुए स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुति किया। कार्यक्रम के अतिथि उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी राम सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहाकि कानून सख़्त होने को वजह से चारपहिया वाहक सीट बेल्ट लगाकर चल रहे है, लेकिन दो पहिया वाहनों में अभी सुधार की कमी है लोग हेलीमेट नही लगा रहे है। 

उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि अपने घर के छोटे बच्चों को बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के गाड़ी न दे, क्योकि अगर एक आंकड़े के हिसाब से देखा जाय तो 25 साल के अंदर वाले युवा ही एक्सीडेंट की चपेट में ज्यादा आये है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा ने विद्यालय के बच्चों के प्रस्तुति को ख़ूब सराहा और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस मौके पर सैदपुर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह, कस्बा इंचार्ज सुनील दुबे, राजपति फीलिंग के संचालक विनीत जायसवाल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी हरिशंकर सिंह वाराणसी, अनूप जायसवाल उर्फ अनुराग, सूर्यांश जायसवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।

'