गाजीपुर: ओवर लोडिंग के खेल में दस ट्रैक्टर व एक जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग के खेल में सोमवार को नवागत सीओ सुरेश शर्मा ने करीब 10 ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पकड़ कर कोतवाली ले आये। इस सभी वाहनों को पुलिस ने कोतवाली में सीज कर दिया है। साथ ही सभी वाहनों पर जुर्माना भी ठोंक दिया गया है। पुलिस ने कई वाहनों से जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया है।
खेत्र में बालू के अवैध परिवहन और ओवार लोडिंग का काम बेरोक टोक जारी है। सरकार एवं प्रशासन के लाख दावे के बावजूद बालू की ओवर लोडिंग एवं परिवहन हो रहा है। एनएच 24 सड़क के किनारे सरेआम ढेर लगा कर कृषि कार्य के लिए खरीदे गये ट्रैक्टरों में बालू भरकर माफिया खुलेआम बिक्री कर अधिक मुनाफा कमाने में लिप्त है। जहां सरकार को काफी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
वहीं बालू के अवैध धंधे से जुड़े लोगों का हौसला इतना बुलन्द हो गया है। सीओ द्वारा लगातार बालू माफियाओं के इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया जा रहा है। इस मामले में खनन इंस्पेक्टर लगातार अवैध परिवहन और ओवार लोडिंग को रोकने के लिए छापे मारी करने का हवाला दे रहे है। फिर भी प्रतिदिन विभिन्न सड़कों से ट्रैक्टर से भरे बालू के आवागमन कुछ और ही हकीकत बयां करती है। कोतवाली प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी पकड़े गए बालू लदे कई वाहनों को सीज कर दिया गया है। इन सभी से 56 हजार रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया है।