Today Breaking News

गाजीपुर: संसदीय क्षेत्र का स्वास्थ्य मेला 23 और 24 नवंबर को लंका मैदान में- सीएमओ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में 23 व 24 नवंबर को वृहद स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। विभाग के द्वारा पूरे कार्यक्रम का माइक्रो प्लान बनाया जा रहा है ताकि इस मेले में आए हुए किसी भी व्यक्ति को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। शुक्रवार को यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ गिरीश चंद्र मौर्य ने दी। उन्‍होने बताया कि स्वास्थ्य मेला को लेकर जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ ही समस्त विभागों में निमंत्रण पत्र बांटे जाने का कार्य शुरू हो गया है। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष गाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अफजाल अंसारी होंगे जबकि मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला और विशिष्ट अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल, शिक्षक एमएलसी केदार सिंह के साथ ही गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले विधानसभा सदर, जमानिया, जखनिया, सैदपुर, जंगीपुर के विधायक होंगे। उन्होंने बताया कि 23 और 24 नवंबर को लगने वाले संसदीय क्षेत्र के स्वास्थ्य मेला में 35 स्टाल लगाए जाएंगे जिसमें आयुष्मान भारत योजना, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया, कुष्ठ रोग के साथ ही अलग-अलग योजनाओं के विशेषज्ञ व चिकित्सक मौजूद होंगे, जो मरीजों व अन्य लोगों को निःशुल्क जांच एवं दवाओं के साथ योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे। 

उन्होंने बताया कि आईएमए से संबंधित जिले के सभी सरकारी एवं निजी डॉक्टरों की सहायता ली जाएगी जिसके लिए आई एम ए के द्वारा स्वीकृति मिल भी चुकी है। कैंप में आने वाले मरीजों को 102 और 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेज कर उनकी जांच कराई जाएगी और जांच उपरांत स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ डॉक्टरों से उनका इलाज व परामर्श दिया जाएगा। मोतियाबिंद के चिन्हित रोगियों का जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में फिजिशियन डा. एके मिश्रा, सर्जन डा. एके पांडेय, सर्जन डा. राजेश सिंह, डा. बावनदास गुप्‍ता और वाराणसी के बीएसयू के डाक्‍टर भी मेले में मरीजों का उपचार करेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान नोडल अधिकारी डा. केके वर्मा, डा. प्रगति कुमार आदि लोग मौजूद थे।
'