गाजीपुर: एप्रोच मार्ग दुरुस्त होने तक हमीद सेतु से नही हो पायेगा भारी वाहनों का आवागमन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर हमीद सेतु पर एनएचएआई द्वारा निरीक्षण उपरांत हाइटगेज बैरियर खोलते हुए अंडरलोड भारी वाहनों के शनिवार की शाम आवागमन शुरू हो गया था किंतु कुछ ही घंटे बाद जिला प्रशासन ने क्षतिग्रस्त एप्रोच मार्ग के चलते पुनः हाइटगेज बैरियर लगाते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। एसओ सुहवल ने बताया कि आदेश के अनुसार हाइटगेज बैरियर लगाया जा रहा है। सड़क मरम्मत होने तक प्रतिबंध लगे रहने का आदेश प्राप्त हुआ है।
मालूम हो कि आज ही एनएचएआई के इंजीनियरों ने हमीद सेतु का निरीक्षण कर पहले से लगे हाइटगेज बैरियर को हटाते हुए भारी वाहनों के आवागमन की मंजूरी दे दी थी। किन्तु घंटे भर के अंदर ही जिला प्रशासन द्वारा पुनः हाइटगेज बैरियर लगाते हुए भारी वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है। एसपी सिटी प्रदीप दुबे ने बताया कि एप्रोच मार्ग के गड्ढों के दुरुस्त होने के उपरांत ही भारी वाहनों का आवागमन बहाल हो सकेगा।