गाजीपुर: बाइक रैली निकाल यातायात के प्रति किया जागरूक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को परिवहन विभाग की ओर से नगर में बाइक रैली निकाली गई। वाराणसी से आए उप परिवहन आयुक्त लक्ष्मीकांत मिश्रा एवं एआरटीओ राम सिंह ने भुतहिया टांड़ से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में एआरटीओ कार्यालय के सभी कर्मचारी, यातायात पुलिस सहित आम नागरिक भी थे। सभी अपने हाथों में यातायात जागरुकता संबंधित तख्तियां लेकर चल रहे थे।
यह बाइक रैली आरटीआइ चौराहा, विकास भवन, कचहरी, महुआबाग, मिश्र बाजार, विशेश्वरगंज, सकलेनाबाद, लंका होते हुए भुतहिया टांड़ चौराहे पर आकर समाप्त हुई। आगे-आगे माइक से यातायात के प्रति लोगों को जागरुकता संदेश दिये जा रहे थे। इसके साथ ही नारा लगाते हुए लोगों को यातायात के प्रति जागरूक कर रहे थे। एआरटीओ राम सिंह और यातायात प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने कई स्थानों पर बाइक सवारों और चार पहिया वाहन सवारों को रोककर सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात के नियमों के संबंध में बताते हुए इसका पालन करने का आह्वान किया। वाहन चलाते समय यातायात नियमों के पालन के साथ ही सीट बेल्ट बांधने व हेलमेट लगाकर चलने को कहा। कहा कि हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता सुरक्षा के लिए की गई है न कि वसूली के लिए। बाइक पर तीन सवारी कभी न बैठाएं व रफ ड्राइविंग न करें। इसके साथ ही अन्य नियमों की जानकारी दी गई। एआरटीओ कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार सिंह, शिशिर कुमार, मोटर ट्रेनिग इंस्टीट्यूट के अरविद सिंह सहित काफी संख्या में यातायात पुलिसकर्मी रहे।