गाजीपुर: सीएमओ कार्यालय में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवाएं ठप, कार्यालय का कार्य हो रहा बाधित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आज के मौजूदा वक्त में प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय का कार्य इंटरनेट के जरिए हो गया है जिससे कि विभागीय कार्यों में गति प्रदान किया जाए और इन सबके लिए जरूरी है इंटरनेट कनेक्शन का सुचारू रूप से चलना। लेकिन जनपद गाजीपुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जहां पर शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य की बहुत सारी योजनाएं इंटरनेट के माध्यम से सुदूर स्वास्थ्य केंद्रों पर फौरी तौर पर पहुंचाने का कार्य किया जाता है लेकिन पिछले 15 दिनों से भारत संचार निगम के द्वारा दी जा रही है इंटरनेट की सप्लाई बाधित हो चुकी है जिसके वजह से पूरा स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से ठप पड़ चुका है ऐसे में शासन के द्वारा प्रतिदिन कोई ना कोई शासनादेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में आता रहता है लेकिन इंटरनेट की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण इसमें बाधा उत्पन्न हो रही है इसके साथ ही पिछले 2 सप्ताह से दिव्यांगजन प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहा है इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना सहित तमाम योजनाओं का भुगतान जो ऑनलाइन किया जाना है वह भी ठप पड़ा हुआ है साथ ही साथ आइजीआरएस जो सरकार की महत्वपूर्ण योजना है उन्हें पिछले 15 दिनों से ठप पड़ा हुआ है इस बारे में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि इसके लिए विभाग को कई बार पत्र दिया जा चुका है लेकिन विभाग से गंभीरता से नहीं ले रहा है। वह विभाग के कर्मचारी दबी जुबान में बीएसएनएल के इस समस्या से तंग आकर निजी कंपनियों के नेट सुविधा लेने की बात का चैनल आ जाए।