गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात सप्ताह का शुभारंभ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यातायात नवंबर माह के प्रथम दिन पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने फीता काटकर शुभारंभ किया और दो व चार पहिया वाहनो के मालिको को पंपलेट भी वितरित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हेलमेट अवश्य लगाये जिससे आपका जान जाने से बच सकता है। सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। उन्होने कहा कि यतायात के बारे में स्कूल व भीड़-भाड़ इलाको में जाकर लोगो को जागरूक करे। बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर एक हजार रूपये का जुर्माना लग सकता है और अगर बाइक नंबर प्लेट गलत तरीके से छपा मिलेगा तो उसपर भी 25 सौ रूपये का जुर्माना लग सकता है। पहले दिन ही कई वाहनो का मोबाइल एप्स द्वारा चालान कटा। इस मौके पर टीआई सुधीर त्रिपाठी समेत आदि लोग मौजूद रहें।