Today Breaking News

गाजीपुर: जिलाध्यक्ष का लोकतांत्रिक चुनाव या भाजपा दिग्गजों के वर्चस्व की जंग?

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर 20 नवंबर को होने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर जहां संभावित उम्मीदवारों ने सरगर्मी बढ़ा दी है। वहीं दूसरी ओर यह चुनाव पार्टी दिग्गजों के वर्चस्व की जंग के रूप में उभरता दिख रहा है। एक तरफ जहां चर्चाओं में भानु प्रताप सिंह, सुनील सिंह, प्रेमसागर राजभर, श्याम राज तिवारी, अखिलेश सिंह, मनोज सिंह, रामनरेश कुशवाहा, ओम प्रकाश राय, राजेश राजभर, बृजनंदन सिंह, अनिल पांडे मुराहु राजभर, योगेश सिंह, ओमप्रकाश राम, शिवपूजन जैसे डेढ़ दर्जन से ऊपर संभावित दावेदारों के नाम छाए हुए हैं, वही दूसरी हो पार्टी के दिग्गज नेता सर्वसम्मति से चुनाव कराने के मूड में हैं।

मालूम हो कि इससे पहले जिलाध्यक्ष के चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का अहम रोल रहा है, इस बार भी चुनाव से ठीक 1 दिन पहले मनोज सिन्हा ने जिले में डेरा डाल दिया है, जिसके बाद से संगठन के चुनाव की गतिविधि तेज हो चुकी है। जिले के दिग्गजों ने आंकड़े बैठाने शुरू कर दिए हैं। सूत्रों की मानें तो कई संभावित दावेदार राजधानी तक के चक्कर लगा चुके हैं। ऐसे में लोकतांत्रिक ढंग से होने वाले जिलाध्यक्ष के चुनाव में दिग्गजों के वर्चस्व की राजनीति देखने को मिल रही है। फिलहाल मंडल अध्यक्षों समेत सभी मतदाताओं के मोबाइलों की घंटियां लगातार बज रही है। दूसरी और पार्टी हाईकमान ने पहले ही युवाओं को मौका देने की घोषणा कर रखी है। ऐसे में देखना यह है कि पार्टी किस चेहरे पर दांव लगाती है। जबकि कुछ सूत्रों की मानें तो पुराने जिलाध्यक्ष को पुनः मौका मिलने की चर्चाएं भी तेज है। 
'