Today Breaking News

गाजीपुर: जीवन जीने की कला है स्काउटिंग- रामाधार यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में बिरनों विकासखंड के बृजेश कॉलेज आफ एजुकेशन  सरदरपुर बद्धूपुर गाजीपुर प्रांगण में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें बच्चों को स्काउट  ट्रेनर  सुशील कुमार व गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह ने प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण का उद्घाटन विद्यालय के  प्रबन्धक रामाधार यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित करने के उपरान्त झंडारोहण के साथ किया और इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र धरोहर हैं स्काउट के प्रशिक्षण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और बच्चों में नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है और इसके साथ ही साथ आपातकालीन परिस्थितियों से बचने में भी सहायक भी होते हैं। 

स्काउट प्रशिक्षित बच्चों में व्यवहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान के साथ ही साथ रचनात्मक ज्ञान का भी विकास होता है। श्री यादव ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड के इस दिशा में प्रयासों की सराहना की। प्रथम दिन के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षुओं को ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट, स्काउटिंग गेम, मीनार बनाना, पीटी परेड, आत्मरक्षा के गुर, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के गुर बच्चों को सिखाया गया। तत्पश्चात जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव ने विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए प्राचार्य व उनके सहयोगियों का स्वागत किया और कहा कि स्काउट से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होगी व सामाजिक समरसता बढ़ेगी। शिविर के दौरान प्राचार्य संजय यादव संचालक लाल बहादुर यादव, वकील यादव, सतीष मौर्य, सोनू यादव, मनीष सिंह, महेश गुप्ता, बृजेश विश्वकर्मा, धनंजय यादव, रिंकी यादव आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे ।

'