गाजीपुर: एमएलसी विशाल सिंह चंचल की जनसुनवाई में जुटी भारी भीड़, अफसरों को दिए निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर तमाम व्यस्तताओं के बावजूद भी एमएलसी विशाल सिंह चंचल निर्धारित समय पर जनसुनवाई में पहुंचना नहीं भूलते। जनता की समस्याओं के प्रति उनकी संजीदगी गाजीपुर वासियों के बीच उनकी लोकप्रियता का अहम कारण है। तमाम जगहों से नाउम्मीद हो चुके पीड़ित लोग एमएलसी विशाल सिंह चंचल के जनसुनवाई में जिस उम्मीद के साथ पहुंचते हैं, एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी जनसमस्याओं के निराकरण में कोई कोर कसर नहीं रखते।
इसी क्रम में रविवार को जनसुनवाई में पहुंचे विशाल सिंह चंचल ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची जनता से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं के बाबत संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जनसुनवाई में पुलिस प्रशासन से जुड़े मामलों पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने पीड़ित के साथ न्यायपूर्ण कार्यवाही करने और दोषियों के विरुद्ध दण्डनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं दूसरी तरफ सड़कों से संबंधित मामलों में उन्होंने संबंधित महकमे के अफसरों को भी निर्देशित किया।
जन सुनवाई के दौरान ही मनिहारी ब्लॉक पर बीते दिनों हुए सामूहिक विवाह के दौरान चर्चा में आए फर्जीवाड़े के मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनता तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाई जाए।
सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता और जनसमस्याओं के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जन सुनवाई के दौरान ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्राम प्रधानों और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 20 नवंबर को होने वाले संगठन के चुनाव पर चर्चा भी एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने की।