गाजीपुर: बलिया से हुआ संचालन तो रोकेंगे ट्रेनों की रफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहेलदेव, गाजीपुर बांद्रा व माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस के बलिया से संचालन के प्रस्ताव के विरोध, जिला एवं रेल प्रशासन द्वारा कोई जवाब न दिए जाने के खिलाफ सिटी स्टेशन पर चल रहे क्रमिक अनशन को लोगों का लगातार समर्थन प्राप्त होता जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिले के समस्त छात्र संगठनों ने समर्थन देते हुए जमकर नारेबाजी की। छात्र नेताओं ने एकसाथ हुंकार भरी कि अगर इन ट्रेनों का परिचालन बलिया से किया गया तो सभी छात्र मजबूर होकर रेलवे लाइन पर बैठ कर ट्रेनों की रफ्तार रोकने का काम करेंगे।
पीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष अनुज कुमार भारती ने कहा कि बलिया के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव जो कि बलिया के ही मूल निवासी हैं। उनके द्वारा जिले से चल रही इन महत्वपूर्ण ट्रेनों को बलिया से चलाने का जो षडयंत्र रचा जा रहा है उसको छात्र कभी कामयाब नहीं होने देंगे। स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रमेंद्र यादव ने बताया कि शिक्षा ग्रहण करते वक्त छात्रों के पास इतना धन नहीं होता है कि वो रिजर्वेशन कराकर प्रतियोगी परीक्षाएं देने जाये और जब इन ट्रेनों का परिचालन बलिया से होने लगेगा तो जनरल बोगियों में ज्यादातर छात्र जो सफर करते हैं उन्हें जगह नहीं मिलेगी।
ऐसे में उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। छात्र नेताओं ने रेलवे प्रशासन व जिला प्रशासन को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए ट्रेनों के गाजीपुर से चलते रहने देने की लिखित आश्वासन की मांग की। क्रमिक अनशन में विवेक कुमार सिंह शम्मी, मुहम्मद परवेज, राजेश प्रजापति, मयंक सिंह राणा, पप्पू कुमार भारती, आशुतोष पाण्डेय, राहुल सिंह, अभिनव सिंह, प्रवीण पाण्डेय, रोहित खरवार, रामचन्द्र गुप्ता आदि थे।