गाजीपुर: आवागमन पर रोक के बावजूद गुजर रहे भारी वाहन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, सादात सैदपुर- सादात मार्ग पर हीरानंदपुर गांव स्थित गांगी नदी के जर्जर पुल के चलते प्रशासन ने आवागमन पर रोक लगा दिया है। इसके बावजूद धड़ल्ले से लोडेड ट्रकों का आवागमन हो रहा है। यह पुल कभी भी टूट सकता है। यह पुल क्षेत्रवासियों सहित सादात व जखनियां के लोगों के लिए लाइफ लाइन कहा जाता है। प्रतिदिन हजारों लोग इस पुल से सैदपुर, वाराणसी समेत अन्य जगहों पर आते-जाते हैं। डेढ़ माह पूर्व बारिश व बाढ़ से पुल एक तरफ धंस गया था। इसका एक तरफ की दीवार टूट गई थी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी व पुलिस प्रशासन ने भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया। पुल से दो सौ मीटर दूर दोनों तरफ लोहे की कम ऊंचाई की बैरिकेडिग की गई थी। कुछ ही दिनों बाद वाहन के धक्का से टूट गया। भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित का बोर्ड भी लगाया है। सादात के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह ने नए पुल का निर्माण कराने की मांग की है।