गाजीपुर: जिलाधिकारी ने वितरित किये दिव्यांग बालकों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी व कंट्रोल छड़ी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने गुरुवार को समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा के अन्तर्गत व्लाक संसाधन केन्द्र गंगाविशुनपुर, छावनी लाईन मे 06 से 14 वर्ष के बालको को विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चो को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कन्ट्रोल छड़ी, कान की मशीन, कैलीपर, अंधछड़ी,ब्रेल कीट आदि उपकरण का निःशुल्क वितरण शिविर आयोजित किया गया। समाज के दिव्यांगो को मुख्य घारा से जोड़ने के उद्देश्य से यह शिविर का आयोजन किया गया है।
दिव्यांग बच्यो के सहयोग के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा दिव्यांगो को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जैसा हम जानते है कि दिव्यांगता किन्ही कारणो से जो एक तरह से उनका समय से उपचार न होने के कारण बच्चो मे होती है। सभी मॉ बाप गर्भधारण के बाद नियमित रूप से जांच कराये एवं सम्बन्धित टीकाकरण कराये।
मेडिकल साइंस को अपने जीवन मे चरितार्थ करे और यह सुनिश्चित करे कि गर्भधारण करने वाली महिलाओ को समय से टीकाकरण कराके होने वाले बच्चो को दिव्यांगता से बचायें। दिव्यांग बच्चो मे किसी भी दशा मे हीन भावना पैदा न हो इस हेतु सरकार द्वारा उनके उत्थान के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयेाजित किये जा रहे है। इसमे जागरूकता की आवश्कता है। इसमे अभिभावक का भी अहम रोल होता है। सहायक उपकरण प्राप्त होने पर बच्चो मे जीवन के प्रति आस्था होगी। अन्त मे जिलाधिकारी ने आयेाजको को बधाई दी।