Today Breaking News

गाजीपुर: पिछले 12 दिनों से चल रहे मरम्मत के बाद हमीद सेतु तैयार, संचालन का इंतजार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पिछले 12 दिनों से चल रहे हमीद सेतु के मरम्मत का कार्य मंगलवार को पूर्ण कर लिया गया। वाहनों के आवागमन के लिए अब जिलाधिकारी के आदेश का इंतजार है। एनएचएआइ के अधिकारियों के अनुसार सेतु पर भारी वाहन भी चल सकेंगे, लेकिन वह 50 टन से अधिक लोड न हो। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि एनएचएआइ ने 22 नवंबर तक अनुमति मांगा था, अगर इसका लिखित पत्र दे दें तो आवागमन की अनुमति दे दी जाएगी।

हमीद सेतु का बेयरिग खिसक जाने के कारण स्लैब धंस गया था। इसके कारण कई माह से भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। गुजरात की शिवम कांक्रिट कांसुलटेंसी के इंजीनियरिग टीम द्वारा पिछले सात नवंबर से मरम्मत कार्य किया जा रहा था। तभी से बाइक, साइकिल व पैदल राहगीर को छोड़ सभी तरह के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। मरम्मत में लगे इंजीनियरों ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया और मंगलवार को कार्य पूरा हो गया। मरम्मत में लगे इंजीनियरों ने बताया कि एनएचएआइ के अधिकारियों के आदेश के बाद ही भारी वाहनों का आवागमन शुरू होगा। वरिष्ठ इंजीनियर देवराज शर्मा ने बताया कि समय से पहले मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया है। निरीक्षण के उपरांत सेतु को सभी तरह के लोडेड, खाली, छोटे-बड़े वाहनों के संचालन के लिए खोल दिया जाएगा।

50 टन से अधिक लोडेड वाहन गुजरे तो हो जाएगी यथा स्थिति
मरम्मत में लगे इंजीनियरों के अनुसार भारी वाहनों के आवागमन के लिए पुल तैयार तो हो गया है, लेकिन यदि पहले की ही तरह इस पर लोडेड वाहन गुजरेंगे तो यह पुल ज्यादा दिन नहीं चल सकेगा। पुल की क्षमता 40 से 50 टन की है। अगर पहले की तरह 90-100 टन लोडेड वाहन गुजरे तो समस्या और भी बढ़ जाएगी। अब जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि इस पर ओवरलोड वाहन कतई न गुजरे।

एनएचएआइ ने 22 नवम्बर तक अनुमति ली है। अगर समय से पहले पुल की मरम्मत के बाद वाहनों के संचालन एवं वाहनों का डायवर्जन समाप्त करने के लिए लिखित पत्र देते हैं तो सभी तरह के छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन की अनुमति दे दी जाएगी।- ओमप्रकाश आर्य, जिलाधिकारी।
'