Today Breaking News

गाजीपुर: छह दिनों तक पूर्णतया बंद रहेगा हमीद सेतु

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा नदी पर बने हमीद सेतु के मरम्मत कार्य को देखते हुए 13, 14, 15 व 18, 19 20 नवंबर को सेतु पर पूर्णतया आवागमन बंद रहेगा। वहीं 16, 17 व 21, 22 नवंबर को एक साइड से दो पहिया व पैदल राहगीर जा सकेंगे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान सभी हलके वाहन जमानियां-धरम्मरपुर पुल से होते हुए चोचकपुर के रास्ते जिला मुख्यालय आएंगे।

जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को राइफल क्लब सभागार में बैठक हुई। इसमें एसडीएम जमानियां सत्यप्रिय सिंह, एसडीएम सदर प्रभाष कुमार एवं एनएचएआइ के इंजीनियर देवराज शर्मा आदि रहे। जिलाधिकारी ने संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को इसका कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। मरम्मत कार्य पूर्ण होने व एनएचएआइ वाराणसी के परियोजना निदेशक की आख्या के अनुसार वाहनों के आवागमन के लिए पूर्ण रुप से खोला जाएगा। जिलाधिकारी का आदेश मिलते ही काफी तेजी से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।

होगी नाव की व्यवस्था
हमीद सेतु के मरम्मत के दौरान छह दिनों तक पूर्णतया आवागमन बंद होने से लोगों को ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था की गई है। गंगा के दोनों किनारे 24 घंटे कार्मिकों की तैनाती की गई है। वहीं पुलिसकर्मी भी इनके साथ तैनात रहेंगे।

हमीद सेतु के मरम्मत कार्य में करीब 10 दिनों का समय लगेगा। इस दौरान छह दिनों तक सेतु पर पूर्णतया आवागमन बंद रहेगा। चार दिनों तक एक साइड से बाइक व पैदल राहगीरों का आवागमन होगा। इस दौरान किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त नाव की व्यवस्था की गई है।- ओमप्रकाश आर्य, जिलाधिकारी।
'